Featured Post

Allahpathy:THE BLESSING MONEY BAG THAT WOULD HELP EVERYONE TO BE RICH IN THE MONTH OF RAMADAN

By Hazrat Hakeem Mohammad Tariq Mahmood Chughtai Dear Readers! I Bring to you precious pearls and do not hide anything, you shou...

Sunday, October 4, 2020

DR. ANWER JAMAL की दुनिया में आत्मनिर्भरता की पहली ओपन यूनिवर्सिटी में मुफ़्त एजुकेशन पाने के नियम

आपने मुझे फ़ेसबुक पर फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है। मैं इसके लिए आपका शुक्रगुज़ार हूँ लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा फ़ेसबुक अकाऊंट दूसरों से अलग है।

अब मैंने अपने फ़ेसबुक अकाउंट को 'दुनिया की पहली ओपन यूनिवर्सिटी बना दिया हूँ जिसमें मैं आत्म निर्भरता का सब्जेक्ट पढ़ाता हूँ।'

मैं आत्मनिर्भरता में ख़ास तौर से जायज़ तरीक़े से रोज़ी कमाना, सेहतमंद और ख़ुश रहना सिखाता हूँ। मेरे इस इस मिशन का नाम है #mission_mauj_ley

इसके वीडियोज़ यूट्यूब चैनल पर अवेलेबल हैं, जिसका नाम है:

ALLAHPATHY FOR WELLNESS WITH GRATITUDE

देश और दुनिया के बेरोज़गारों और ग़रीबों की मदद के लिए अब मैं सिर्फ़ स्टूडेंट्स को इस ओपन यूनिवर्सिटी में फ़्री एडमिशन देता हूँ। मैं अब लोगों को फ़ेसबुक पर दोस्त नहीं बनाता, अपना शागिर्द बनाता हूँ। सबको ज़रूरतमंदों की मदद में लगाता हूँ।

अगर आप मुझे अपना गुरू मानते हैं तो मैं आपकी फ़्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करूंगा वर्ना नहीं।

मुझे अपना गुरू मानने के बाद आपको मेरे नियम मानने होंगे।

  1. मेरी पोस्ट पर अपनी राय या सवाल ज़िम्मेदारी और तहज़ीब से करें। मुझे बेअदबी या रफ़ लैंग्वेज पसंद नहीं है।
  2. आप किसी कमेंट करने वाले से सवाल जवाब नहीं कर सकते। उनके सवाल या ऐतराज़ का जवाब सिर्फ़ मैं दूंगा।
  3. आप मेरी पोस्ट को अपनी वाल पर और ग्रुपों में शेयर करेंगे। अगर आपने ऐसा न किया तो मैं आपको अन्फ़्रेंड कर दूंगा।
  4. मुझे अपनी क्लास में सिर्फ़ ऐसे पॉज़िटिव और मददगार लोगों की ज़रूरत है जो हर धर्म के बेरोज़गारों और ग़रीबों की मदद कर सकें।
  5. मेरे दोस्तों की बहन-बेटियाँ और मेरी बहनें भी मेरी पोस्ट पढ़ती हैं। इस बात का ध्यान रखें।

अब आप जवाब दें कि क्या आप मेरा शागिर्द बनकर आत्मनिर्भरता का सब्जेक्ट पढ़ना चाहते हैं? 


#Allahpathy सिखाती है #संकल्प_से_सिद्धि

  IMRAN RAFIQ: आपने थोड़े से शब्दों में बहुत गहरी बात कह दी। लेकिन हमारे जैसे लोग आपके इतना समझाने पर भी कुछ ख़ास नहीं सीख पा रहे, फिर भी आपकी बातों को ध्यान से पढ़ते है और उससे बहुत थोड़ा ही सही लेकिन सीखने की कोशिश करते हैं। 🙏

DR. ANWER JAMAL: IMRAN RAFIQ भाई, जो लोग कुछ ख़ास न सीख पाएं और कुछ ख़ास न कर पाएं तब भी वे तीन बातें ज़रूर सीख लें:

1. अपने और दूसरों के अच्छे हाल की नीयत करें कि ऐ रब, आप अपनी ताक़त से, अपने हुक्म 'कुन' से हमारा हाल संवार दे और फिर ख़ुद को और सबको अपने दिल में उस हाल में तसव्वुर (imagine) करे, जो हाल मुराद है। यह तसव्वुर (imagination) एक वक़्त पर ख़ुद पूरा होकर जन्म लेगा, जैसे कि गर्भ में बच्चा पूरा होकर एक वक़्त बाद ख़ुद बाहर आता है।

इस तसव्वुर को हक़ीक़त बनने से कोई नहीं रोक सकता, अगर विश्वास है। हाँ, शक इसे रोक देगा।

2. ज़्यादा से ज़्यादा शुक्र करे। रोज़ हज़ार बार से ज़्यादा शुक्र के बोल बोले। हालात ख़ुद उस तरफ़ जाएंगे, जो आपकी नीयत है।

3. अपनी नीयत और अपने तसव्वुर में ख़ुद को ग़ालिब और अमीर (विजयी-प्रभावी और समृद्ध) फ़ील करें।

‌कहने का मतलब यह है कि हाथ पैर से जितना करते आ रहे हो, उतना करते रहो लेकिन अपने आपको अपने दिल में बदल लो। जब क़ुरआन में जन्नत की नेमतों का बयान पढ़ो तो ख़ुद को वहीं, जन्नत (बाग़) में फ़ील करो। इससे आपका माईंड रिलैक्स्ड होगा और फिर जिस बात को माईंड बार बार फ़ील करता है, वह उसे किसी वक़्त पर आपकी ज़िन्दगी का सच बनाता है।

अगर शक, मायूसी, जल्दबाज़ी और कोई #counterbelief न हुआ तो रब के क़ानूने क़ुदरत के तहत आपका #selfconcept

एक मुद्दत बाद

ख़ुद #manifest हो जाएगा।

इन् शा अल्लाह।

आपको नीयत, शुक्र और तसव्वुर में ग़लबे और अमीरी को महसूस करना मामूली लगता है लेकिन यह ज़िन्दगी पर ग़ैर मामूली असर डालता है। 

#Allahpathy सिखाती है #संकल्प_से_सिद्धि

यही है

#mission_mauj_ley

Friday, August 7, 2020

एक किताब The Science of Getting Rich का ज़िक्र

 यह पूरा यूनिवर्स विचार तत्व से भरा है।

यह इस यूनिवर्स के सबसे बड़े राज़ों में से एक है।

आपके मन में आने वाले विचार उसी तत्व का हिस्सा हैं।

यह विचार आपको पेट पालने में कैसे मदद करता है, इसे Wallace D. Wattles ने अपनी बुक में समझाया है।

जिसका नाम है

#The_Science_of_Getting_Rich

लेकिन मुस्लिम को यह गवारा नहीं है कि वह किसी अंग्रेज़ से फ़ितरत के राज़ सीखे।

वह कहेगा कि हमारे क़ुरआन में सब कुछ है।

बिल्कुल है भाई।

आपको अरबी आती है?

नहीं।

तो आप क़ुरआन का तर्जुमा कई बार पढ़ चुके होंगे?

नहीं, एक बार भी नहीं।

भाई, यूरोपियन्स ने बाइबिल, क़ुरआन, वेद, आयुर्वेद, योग और फ़लसफ़े सब पढ़ लिए हैं। अब वे उनका ख़ुलासा आसान ज़ुबान में लिख रहे हैं।

जब आप वैलेस की बुक पढ़ेंगे तो हर धर्म के मानने वाले को ऐसा लगेगा कि यह बात तो उसके धर्म की बात है।

हाँ, ठीक है।

... लेकिन वैलेस ने इस बात को जितने आसान तरीक़े से बताया है और जिस तरह उसके अमली तजुर्बात पेश किए हैं, वह इस किताब को एक शाहकार बनाता है।

ऐंठ मरोड़ और तकब्बुर में इल्म से दूर न रहें। हिकमत जहाँ से मिले, ले लो।

नोट: यह किताब हिंदी में भी है और इस लेखक की कई किताबें और भी हैं।

Saturday, April 18, 2020

Survival Guidence: मैंने अपना घर कैसे बनाया?

कल रात बिजली कड़की, बादल बरसे और ओले पड़े।
रब का शुक्र है कि मेरे पास घर है और मैं अपने परिवार के साथ घर में था।
बहुत लोगों के पास घर नहीं है।
जिनके पास घर नहीं है,
उनकी पीड़ा वे नहीं समझ सकते, जिनके पास घर है।

लेकिन मैं उनकी तकलीफ़ को थोड़ा सा समझ सकता हूँ क्योंकि मैंने उस तकलीफ़ का एक हिस्सा झेला है।
पहले हमारा घर काफ़ी बड़ा था। वह पुराने स्टायल का मकान था। जिसमें बड़ा आँगन था और कड़ियों की छत थी। जिस पर हर साल मिटटी डालनी पड़ती थी और न डालो तो टपकने लगती थी। जब कभी बेमौसम बारिश होती थी तो छत टपकने लगती थी। हम दूसरे कमरे में जाकर रात काट लेते थे और अगले दिन छत ठीक कर लेते थे।
बंटवारे के बाद जगह कम हो गई।
एक रात बिना तैयारी के अचानक बारिश हो गई और छत टपकने लगी।
दूसरे कमरे में जाने का हक़ ख़त्म हो चुका था।
छत चार पाँच जगह से टपक रही थी। जो बिस्तरों पर गिर रहा था।
लेटने और सोने के लिए कोई जगह नहीं थी।
तब मेरा निकाह नहीं हुआ था।
वालिद मरहूम, वालिदा साहिबा, भाई, बहन और मैं; सब रात भर जागते रहे।
अपने वालिद और वालिदा को इस तरह तकलीफ़ में देखना मुझे बहुत दुख दे रहा था।
मैंने अपने जीवन में कष्ट भरी जो चार पाँच रातें काटी हैं,
उनमें यह दूसरी रात थी।

हम अपने घर के सामने बहुत अच्छी लोकेशन पर लगभग डेढ़ सौ गज़ का प्लाट ले चुके थे। हम उसे बनाने की तैयारी कर रहे थे।
मैं सेल्फ़ एम्प्लॉयमेंट से स्टूडेंट लाईफ़ में ही काफ़ी अच्छा कमाना शुरू कर चुका था।
अल्हमदुलिल्लाह!

तभी वालिद साहब ने मेरा निकाह कर दिया। मैंने निकाह और वलीमा इतना सादा किया कि घर के सब लोग मामा, चाचा, फूफा वग़ैरह और क़रीबी दोस्त भी न आ सके।
मेरे सामने तब यह सवाल था कि या तो शेख़ी दिखाने के लिए रूपया शादी की फ़ालतू रस्मों पर बर्बाद कर दिया जाए कि लोग क्या कहेंगे?
या फिर वह रूपया बचाकर नया घर बना लिया जाए,
जहाँ बारिश आए तो मैं अपने वालिद, वालिदा, भाई, बहन और बीवी को आराम से रख सकूँ। मेरी नज़र में ऐसा करना इबादत है।

मैंने अपने वालिद, वालिदा, भाई, बहन और बीवी को आराम देना पसंद किया और 'लोग क्या कहेंगे?' को दिल से निकाल दिया।
यह #peer_pressure होता है।

इसी #पीयर_प्रेशर में लोग सिगरेट और शराब पीने लगते हैं। इसी के कारण लोग बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बन जाते हैं। दूसरों जैसे मॉडर्न दिखने के चक्कर में ही लड़कियाँ और लड़के लुट और मर भी जाते हैं।
एक बार आपको यह पता हो जाए कि यह #peer_pressure है,
और आपके सामने goal क्लियर हो कि करना या पाना क्या है और इरादा अटल या मिज़ाज में ज़िद हो तो फिर पीयर प्रेशर आपको क़ाबू न कर पाएगा।
दीनी ज़ुबान में #पीयर_प्रेशर को रस्मों की ग़ुलामी कहा जाता है।
जब हम 'ला इलाहा इल्लल्लाह' यानि
अल्लाह के सिवा कोई नियामक विधाता माबूद नहीं है, कहते हैं तो हम हर चीज़ की ग़ुलामी से रिहाई पाते हैं।
जो कि हमें सुखी होने रोक रही थी और दुख दे रही थी।

अल्लाह का शुक्र है कि उसने मुझे क़ुरआने पाक की शक्ल में अपनी नज़र दी और अपना नज़रिया दिया।
मैंने अपनी ज़िन्दगी में पढ़ाई और तजुर्बात से यह सीखा है कि हमारा सुख और हमारे पास सुख के साधनों का आना, सब कुछ हमारे नज़रिए पर डिपेंड है।
एक सही नज़रिया सबके लिए निकाह, मकान, भोजन, सम्मान, सेहत और सलामती का इंतेज़ाम कर सकता है
और
अगर नज़रिया ग़लत हो तो आदमी घर से बेघर हो सकता है और रोटियों के लाले पड़ सकते हैं। जैसा कि हम लोक डाऊन के पीरिएड में देख रहे हैं।

ये सब हालात अचानक आ जाते हैं, ऐसा लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारा अपना व्यक्तिगत नज़रिया क्या है और देश और दुनिया को जो लोग अपने पीछे लेकर चल रहे हैं, उनका नज़रिया क्या है? उससे वे हालात हमारी  ज़िन्दगी में आते हैं, जो हमें सुख और दुख देते हैं।
हम अपना व्यक्तिगत नज़रिया जब चाहें, तब बदल सकते हैं और इससे हालात में काफ़ी अच्छा बदलाव आ जाएगा।
मैं अब सुखी हूँ, रब का शुक्र है।

अपने निजी जीवन के हालात बताने से मेरा मक़सद यह है कि
अगर आप अपने जीवन में रूपए या सुख या किसी भी चीज़ के अभाव से गुज़र रहे हैं तो आप उस चीज़ या उस बात के बारे में अपना नज़रिया बदल कर और स्मार्ट वर्क करके वह चीज़ पा सकते हैं।

मैं हरेक ग़रीब को दौलत, हरेक बेघर को घर और हरेक को उसके दुश्मन से पनाह नहीं दे सकता लेकिन मैं हरेक को अल्लाह का नज़रिया, उसका पाक कलाम दे सकता हूँ; जो हरेक ग़रीब को दौलतमंद बनने, हरेक बेघर को घर बनाने और दुश्मन से डरे हुए हरेक आदमी को सलामती पाने की राह दिखाता है।
...और जिसे अल्लाह देता है तो वह नेमत कई नस्लों तक टिकती है और बढ़ती है, उससे वह नेमत कोई छीनने वाला नहीं है।
जो कोई छीनने की कोशिश करता है, वह ख़ुद ही मिट जाता है।

क़ुरआने पाक अल्लाह की सबसे बड़ी नेमत है,
जो उसने हमें दी है और जिसने इसे छीनना चाहा, वह मिट गया।
ऐसे बहुत से ज़ालिमों का नाम इतिहास में दर्ज है और नए नाम इसमें और बढ़ जाएंगे।
सलामती का नज़रिया आपको सलामत भी रखता है।
आपकी ज़िन्दगी के हालात आपके नज़रिए का साया भर हैं।

क़ुरआने करीम से मुझे तौहीद, रहमत, बरकत, सलामती, माफ़ी, मुहब्बत, मदद, सब्र, शुक्र और दान का नज़रिया मिला है।
जब ये गुण आत्मिक जगत (आलमे अम्र) से लौकिक जगत (आलमे ख़ल्क़) में मौक़ों, घटनाओं और साधनों के रूप में रेफ़्लेक्ट होते हैं तो आपको वे सब चीज़ें ख़ुद मिल जाती हैं, जो गुणों के रूप में आपका नज़रिया और आपका स्वभाव थीं।

परहेज़:
अपने दिल को डर, ग़म, शक, जल्दबाज़ी, मायूसी, नाराज़गी, ग़ुस्से, नफ़रत, जलन, नाजायज़ लालच, अवैध संबंध के रूझान और अपने साथ कुछ बुरा होने के वसवसों से पाक करते रहो।

नीयत:
जब क़ुरआने करीम पढ़ो तो उसकी रौशनी में अपनी ज़िन्दगी के मसलों का हल तलाश करो। नबियों ने उन मसलों को कैसे हल किया, यह देखो।
हर काम पहले ही किया जा चुका है।
आपको सिर्फ़ उसे तलाश करके रिपीट करना है।
मैंने जितने लोगों को यह बात बताई है और जिन्होंने इसे माना है,
उन सबने अपनी मुराद पाई है।
अल्हमदुलिल्लाह!

ट्रैज्डी:
आज आदमी बेघर होने से, दौलत की कमी, बेरोज़गारी, भुखमरी, बीमारी, ज़ालिम की दबंगई, मुक़द्दमेबाज़ी और निकाह न होने से परेशान हैं लेकिन इन बातों को उनका दुनियावी मसला मानकर मस्जिदों में उन्हें हल करना नहीं सिखाया जाता।
नतीजा यह होता है कि मस्जिदों में लोग कम आते हैं और जो आते हैं, उन्हें भी किसी सूरह का मतलब पता नहीं चलता कि रब ने किस सूरह में क्या कहा और उसके नाज़िल होने के बाद दुनिया में क्या हुआ!

ऐसे लोग बड़े दीनदार और अल्लाह के दरबार में मक़बूल समझ लिए जाते हैं जो दुखी बीमार ग़रीब डरे हुए अधमरे आदमियों का कोई मसला हल नहीं करते, उल्टे उन्हें अपने तब्लीग़ी मिशन में जोत लेते हैं और उनके दिल से दुनिया की मुहब्बत निकालने के बजाय उनके विज़न से दुनिया ही निकाल देते हैं।
रब की ख़ुशी:
आप जायज़ कमाई से अपना लिबास, गाड़ी, मकान और दुकान बनाएं। आप निकाह करें और अपने माँ, बाप, भाई, बहन और परिवार को सुख दें। यह इबादत है क्योंकि अल्लाह ने ऐसा करने के लिए कहा है और जब आप उसके बंदों को ख़ुशी देते हैं तो रब ख़ुश होता है। उसका आप पर फ़ौरन यह असर होता है कि आपको भी ख़ुशी मिलती है।

अपने परिवार के बाद आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दूसरे अजनबी ज़रूरतमंदों की भी मदद करें। अपना दायरा बढ़ाएं। आपकी माली मदद से ज़्यादा लोगों को एक सही नज़रिए की ज़रूरत है, जो हर चीज़ दे सके, जो हर मसले का हल दे सके।
आप लोगों तक रब का नज़रिया, उसका कलाम पहुंचाएं।
इस पहुंचाने का नाम तब्लीग़ है।
लोग तब्लीग़ के नाम पर जाने क्या क्या करते रहते हैं और लोगों को दुख से रिहाई पाने और सुखी होने की तालीम नहीं देते।
शायद इसी वजह से दुनिया सुखी नहीं हो पाई।

Friday, April 17, 2020

Survival Guidence: भोजन देने वाले कुछ पेड़ पौधे ज़रूर लगाओ

भूखा ग़रीब-सरकार मैं भूखा हूँ। मुझे भोजन दो।
सरकार-भोजन पेड़ पर लगता है। हम पेड़ मुफ़्त देते हैं, लगाए कभी?
अब भूखा ग़रीब चुप है।

#Allahpathy कहती है कि अपने घर में और सरकारी ज़मीन पर भोजन देने वाले कुछ पेड़ पौधे ज़रूर लगाओ, चाहे आपको ज़रूरत न हो। जानवरों और परिन्दों को तो भोजन मिलेगा।
सहजन की फलियाँ Moringa oliefera
#वृक्षारोपण बहुत ज़रूरी है।
याद रखें कि आने वाला समय बाढ़ और भूकंप का समय है। इसलिए अपने भोजन का इंतेज़ाम ख़ुद करना सीखें।

Tuesday, April 7, 2020

Does Novel Corona Look Like Black Pepper? -Dr. Anwer Jamal

दोस्तो, नेचर हमसे इशारे की ज़ुबान में बात करती है।
मिसाल के तौर पर नेचर यह कहना चाहती है कि अख़रोट दिमाग के लिए फायदेमंद है या ब्राह्मी दिमाग को पावर देती है तो वह अखरोट और ब्राह्मी की शेप इंसानी दिमाग़ जैसे बना देती है। जिसे देखकर इंसान यह अंदाज़ा लगाता है कि यह चीज़ इंसानी दिमाग़ जैसी दिखती है तो यह ज़रूर इंसान के दिमाग़ को पावर देती होगी और जब वह उसे यूज़ करता है तो उसके दिमाग को सचमुच पावर मिलती है और तब इस बात की तस्दीकध हो जाती है कि हां, यह चीज सचमुच को फ़ायदा देती है। 
दोस्तो, जब मैं नोवेल कोरोनावायरस को देखता हूं तो वह मुझे काली मिर्च जैसा दिखाई देता है। मुझे ऐसा दिखाई देता है जैसे काली मिर्च के ऊपर छोटी छोटी सी लौंगें लगी हुई हों।
यह बात ध्यान में रखते हुए जब हम काली मिर्च और लौंग के फ़ायदे इंटरनेट पर पढ़ते हैं तो ये दोनों चीज़ें बुख़ार, खाँसी और साँस फूलना जैसे उन सब लक्षणों को दूर करती हैं जो नोवल कोरोनावायरस इंसान के शरीर में पैदा करता है। ये दोनों चीज़ें आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ाती हैं। जिसकी आज हर इंसान को ज़रूरत है।
1) लौंग में उच्च मात्रा में मैग्नीशियम, विटामिन ई और विटामिन के पाया जाता है। इसमें सूजन दूर करने वाले और बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने वाले तत्व भी होते हैं। लौंग में ऐसे गुण भी होते हैं जो बुख़ार कम कर देते हैं और इम्यूनिटी स्तर बढ़ा देते हैं।
2)  पाचन क्रिया आसान
दोपहर या और रात को खाना खाने से पहले एक कप लौंग की चाय पियें। ऐसा करने से आपका रक्त संचरण और सलाइवा बनना बढ़ जाएगा, जिससे कि खाना आसानी से पच जाएगा। इसके अलावा, लौंग से एसिडिटी की समस्या भी दूर हो जाती हैं और पेट दर्द कम हो जाता है।
3)  आंतों के परजीवी नष्ट होते हैं
लौंग की चाय का इस्तेमाल पुराने ज़माने से आंतों के कीड़े यानी परजीवी मारने के के लिए किया जाता है। लौंग में मौजूद एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व आंतों के परजीवी साफ कर देते हैं, जिससे कि पेट में दर्द और अन्य समस्याओं से राहत मिलती है।
4) मलेरिया में कालीमिर्च के सेवन से बहुत लाभ होता है। दांतों के दर्द को यह पलक झपकते ही ठीक कर देती है। आँखों की रोशनी के लिए भी यह बहुत गुणकारी होती है। शरीर के किसी भाग में सूजन होने पर काली मिर्च को पीसकर लेप करने से सूजन जल्दी ही ठीक हो जाती है।
5) मजबूत इम्यून सिस्टम
इंफेक्शन व बैक्टीरियल बीमारियों से बचने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है। गर्म पानी के साथ 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर दिन में 2 बार लेने से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है।

6) खांसी से छुटकारा

अगर आपको बहुत ज्यादा खांसी हो रही हैं तो 2 काली मिर्च, मुलेठी का टुकड़ा और मिश्री मिलाकर खाली पेट या भोजन के बाद चूसें। इससे आपको खांसी से आराम मिलेगा।
7) तनाव को रखे दूर
काली मिर्च एक प्राकृतिक एंटी-डिप्रेशन है। अगर आप तनाव या अवसाद से ग्रस्‍त हैं तो नियिमत काली मिर्च का सेवन करें। इससे तनाव दूर होगा।
इससे यह बात साफ़ हो जाती है कि अगर आप काली मिर्च और लौंग की चाय या काढ़ा पीते हैं तो आपको ज़रूर फ़ायदा होगा।

काली मिर्च और लौंग की चाय बनाने का फ़ायदा
पाँच लौंग और सात काली मिर्च को थोड़ा सा कूटकर एक कप पानी में 10-20 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें और फिर उसे हल्की आंच पर पकाएं। जब आधा कप पानी रह जाए तो इसे छानकर इसमें चार-छ: बूंद नींबू का रस और एक दो चम्मच असली शहद मिलाकर गर्म गर्म पिए। यह चाय इतनी गर्म पिएं, जिससे आपका मुंह न जले लेकिन आपके गले को और सीने को गर्मी मिले।

ज़्यादा फ़ायदे के लिए
आप इसमें तुलसी के पाँच पत्ते, आधा ग्राम अजवाइन और गिलोय 5-10 ग्राम भी मिलाकर पका सकते हैं। ये सब चीज़ें भी बुख़ार दूर करती हैं और शरीर में जीवनी शक्ति बढ़ाती हैं।
आप एक हरी इलायची डालेंगे तो ख़ुश्बू अच्छी आएगी और यह डिप्रेशन कम करेगी।
आप इसे शहद से मीठा न करें तो आप इसके साथ खजूर खाएं। इससे आपके अंदर नया और ताक़तवर ख़ून बनेगा। आपको विटामिन सी और ग्लूकोस ज़्यादा मिलेगा।
मधुमेह रोगियों को खजूर की उच्च फाइबर सामग्री से भी लाभ हो सकता है।  मधुमेह रोगी भी दिन में 2-3 खजूर खा सकते हैं। 

आप इस चाय को खाने से पहले और खाने के आधे घंटे बाद, जब चाहें पी सकते हैं।
जो लोग शहद न मिलाना चाहें, वे चीनी या मिश्री मिला सकते हैं। डायबिटीज़ के मरीज़ इसे बिना मीठा मिलाए पी सकते हैं।

स्पेशल नोट: आप उन सब हिदायतों पर ज़रूर अमल करें। जिन्हें भारत सरकार बार बार आपकी सुरक्षा के लिए बता रही है। आप घर में रहें और जब किसी ज़रूरत से परमिशन के साथ बाहर निकलना हो तो आप सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और हाथों को ज़रूरत के मुताबिक़ सैनिटाईज़ करते रहें।

Sunday, April 5, 2020

Allahpathy: Survive Skills

जो मज़ा सादगी में है, वह आडंबर में नहीं।
आमतौर से जो लोग शिक्षा और रोज़गार पा गए,
उन्होंनेे समाज में इतना आडंबर फैलाया कि सादा जीवन जीने वाला उनकी नज़र में बेकार दिखने लगा।

रब ने पेट पालना बहुत आसान बनाया है।
बस आपमें सादगी हो  और आपकी तैयारी परफ़ेक्ट हो।
लोक डाऊन के बाद जब लोग डाऊन होंगे तो उनमें झूठी शान का दिखावा करने वाले बेरोज़गारी और भुखमरी का शिकार हो जाएंगे लेकिन आप नबियों का तरीक़ा अपना कर ख़ुद को भुखमरी से बचा सकते हैं।
हम पहले भी कई बार यह लिख चुके हैं कि
हर आदमी अपने खाने लायक़ सब्ज़ी और माँस व अंडों का उत्पादन अपने घर पर ख़ुद कर सकता है। इसका तरीक़ा #vertical_gardening है।

एक दो पेड़ घर में ऐसे बो लो,
जिसके पत्ते और फल खाए जा सकें, जैसे कि सहजन, गूलर और अंजीर।
आप घर की छत पर और दीवारों पर गमलों में लौकी, टमाटर उगा लो।
आप घर में बकरी मुर्ग़ी पाल लो।
एक बोरी चना गुड़ रख लो ताकि सरकार आपकी सुरक्षा के लिए आपको गांव घर में बंद रखे तो आपके बच्चों के पेट में कुछ जाता रहे।

मैंने प्राचीन भारतीय और अरब संस्कृति की स्टडी की तो उसमें लोगों को यही सब काम करके मज़े से परिवार पालते देखा।
हम रब के शुक्रगुज़ार हैं कि उसने हमें आडंबर से दूर किया।  हमें नेचर के क़रीब कर दिया।

Saturday, April 4, 2020

तंग नज़रिया एक मानसिक रोग है। आप इससे मुक्त हो सकते हैं अगर आप कर लें यह काम

तंग नज़रिया एक मानसिक रोग है।
यह रोग कोविड19 से ज़्यादा घातक है और उससे ज़्यादा फैला हुआ है।

अमर उजाला दैनिक अंक 3 अप्रैल 2020 में लिखा है कि
'कोरोना से जंग: भारत को 1 अरब डॉलर की आपातकालीन मदद देगा विश्व बैंक'
इससे दो बातें पता चलीं:
1. नोवेल कोरोना से उपजे संकट में पूरी धरती के 7 अरब 80 करोड़ लोग हमारी मदद कर रहे हैं।
2. हमने अंग्रेज़ों को भगाया लेकिन फिर भी वे बदले की कार्रवाई न करके संकट में हमारी मदद कर रहे हैं।
माँ भारती की मदद कर रही है माँ धरती। धरती के सारे वासी हमारे साथ हैं।
दीप जलाने और शुक्रिया कहने और सबको साथ महसूस करने के वक़्त
इस 'सत्य' से आँख मूंद लेना केवल अंधापन और नाशुक्री है।
ऐसे लोगों का कल्याण नहीं होता।

सच यह है कि सारी दुनिया की सारी मानवता हमारे साथ है। हमें पीपीई, मशीनें और दवाएं विदेशों से मिल रही हैं।

हम सबके शुक्रगुज़ार हैं क्योंकि हमारा नज़रिया विराट है।
आईये संकीर्ण से विराट की ओर
आईये रोग से आरोग्य की ओर

अभी हैल्दी हो जाएं,
इसके लिए कोई समय निश्चित है तो केवल 'अब का पल!'

Friday, April 3, 2020

तनाव का मानसिक इलाज है ख़ुश होना। सीखें खुश होने और ख़ुश रहने की यह असरदार तकनीक। DR. ANWER JAMAL

मीर मुश्ताक़- सर....आपके विचार जानकर मुझे नई ऊर्जा मिली है।
ऐसी स्थिति में‌ मैं थोड़ा तनावग्रस्त सा हो जाता हूं। मुझे कुछ टिप्स दें ताकि मैं अपने आपको संतुलित रख सकूं।
जवाब- हदीसे पाक में तालीमे नबवी है:
मूतू क़ब्ला अन् तमूतू
यानी मर जाओ इससे पहले कि मौत आए।
इस तालीम में बहुत गहराईयाँ हैं और जिसकी अक़्ल जितनी गहरी है। वह इस हदीस को उतनी ही गहराई से समझेगा।
एक आम आलिम भी इस हदीस से इतना ज़रूर समझ लेगा कि जब कोई गुनाह करने का वक़्त आए तो आप मरे हुए बन जाएं यानि उसे न करें।
या ऐसा ही कुछ दूसरा मफ़्हूम जिससे इंसान गुनाह और ज़ुल्म से बच जाए।
सायकोलॉजी का इल्म रखने वाले इसे और गहराई से समझ सकते हैं कि जब इंसान ख़ुद को मरा हुआ मान लेता है तो वह कितना पीसफ़ुल हो जाता है।
अगर आप इतना भी कर लें कि जब आप ज़्यादा तनाव में आ जाएं तो थोड़ी देर के लिए दुनिया से मर जाएं और जन्नत में चले जाएं तो भी आपका तनाव दूर हो जाएगा।
ज़िक्र की मज्लिसें जन्नत के बाग़ हैं। मस्जिद जन्नत का बाग़ है।
आप वहाँ जाकर दो रकअत नमाज़ तहय्यतुल मस्जिद अदा करें और फिर चाहे कुछ ज़िक्र करें या न करें लेकिन एतिकाफ़ की नीयत से थोड़ी देर वहाँ बैठ जाएं और कोई टोकने वाला न हो तो लेट जाएं और कुछ देर तक हिलें डुलें नहीं।
अब इस बात पर ध्यान दें कि आप मर चुके हैं और आपके बिना दुनिया लगातार चल रही है। दुनिया पर आपकी मौत से कुछ अंतर नहीं पड़ा। सो दुनिया में जो चल रहा है, आप भी अपने दिल में उसका असर इतना न लें कि डिप्रेशन के मरीज़ बन जाएं।
आप चाहें तो आप इस दिव्य ज्ञान से भी काम चला सकते हैं और जब आप उठकर दुनिया में आएं तो यह ज़रूर याद रखें कि आप मर चुके थे और अब यह एक नई ज़िंदगी है। इसे पहले से बेहतर जिएं, ज़्यादा शुक्रगुज़ार बनें। जिन्हें गले नहीं लगाया, उन्हें गले लगाएं। जिन्हें तोहफ़ा देना चाहिए और नहीं दिया, आप उन्हें तोहफ़ा दें। इससे आपको ख़ुशी मिलेगी और आप पर कभी तनाव हावी न होगा। रोज़ अपने प्यारों को गले लगाएं।
🌹😊🌹 
इसी शुऊरे मौत को और ज़्यादा मुफ़ीद बनाना भी मुमकिन है।
आप मान चुके हैं कि आप मरे हुए हैं और आपको आपके रब ने केवल इसलिए बख़्श दिया है कि आप तौहीद को मानते थे, शिर्क से बचते थे, दो बहनों या बेटियों को आपने अच्छी तालीम दी है। अपने माँ बाप को राज़ी रखा है और यह कि आपको अपने रब से यह गुमान था कि आप चाहे जैसे हैं लेकिन आपका रब अच्छा है और वह आपको ज़रूर माफ़ करेगा और जन्नत में दाख़िल करेगा जहाँ आप अपनी पसंद के काम करेंगे।
अल्हम्दुलिल्लाह, ऐसा ही हुआ और आपको आपके रब ने जन्नत में, बाग़ में दाख़िल कर दिया है।
अब आप वहाँ अपनी पसंद के काम करें। जो भी आपको अच्छा लगे, आप वह काम करें।
जब इंसान अपनी पसंद का काम करता है, तो उसे ख़ुशी मिलती है। वह ख़ुशी हर तनाव को मिटा देती है। ख़ुशी सरासर एक ज़हनी चीज़ है और यह इंसान के ज़हन में हमेशा रहती है, जिसे इंसान रिकग्नाईज़ नहीं करता। तनाव एक बीमारी है तो ख़ुशी उसकी दवा है‌। तनाव आपके अंदर है और उसकी दवा भी अपके अंदर ही है।
यह एक इंपोर्टेंट बात है। आप इसे समझ लेंगे तो आप अपना इलाज ख़ुद कर पाएंगे, इन् शा अल्लाह!
मौत आने से पहले मरकर शांति पाने के ये दो मानसिक प्रयोग हम बता चुके हैं। इसके और गहरे प्रयोग भी हैं। जिनसे आप अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। आप जानना चाहेंगे और हमारे पास वक़्त हुआ तो  हम उन्हें भी बयान कर देंगे,
इन् शा अल्लाह!

Tuesday, March 24, 2020

Corona Virus/Covid 19 का इलाज Holy Qur'an में -Dr. Anwer Jamal

बीमारी और शिफ़ा देने वाला रब फ़रमाता है:
हम क़ुरआन में से जो उतारते है वह मोमिनों के लिए शिफ़ा (आरोग्य) और दयालुता है, किन्तु ज़ालिमों के लिए तो वह बस घाटा ही ज़्यादा करता है. -पवित्र क़ुरआन 17:82
रब का दावा है कि उसकी तरफ़ से पवित्र क़ुरआन में इंसान की जिंदगी के हर पहलू के लिए संपूर्ण मार्गदर्शन है। फिर ऐसा कैसे हो सकता है कि पवित्र कुआन में बीमारी दूर करने के विषय में मार्गदर्शन मौजूद न हो? इसमें उन कष्टों का भी ज़िक्र है जो मनुष्य पर व्यक्तिगत रूप से या मानव जाति पर सामूहिक रूप से पड़ते हैं और उनका कारण भी बताया गया है। पवित्र क़ुरआन में बताई कुछ बातों को मेडिकल साइंस में अब मानना शुरू कर दिया है जैसे कि मेडिकल साइंस अब यह मानने लगी है कि मन की मानसिकता तन की बीमारी के रूप में प्रकट होती है और यह कि मानसिकता की निगेटिविटी और पॉजिटिविटी का असर भी बीमारी पर होता है।  लेकिन अभी कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें केवल पवित्र क़ुरआन बताता है और वही बता सकता है; मेडिकल साइंस न उन्हें बताती है और न ही वह उन्हें बता सकती हैं जैसे कि महामारी फैलने या कोई बड़ी तबाही आने का मक़सद क्या होता है?
और हम यक़ीनी (क़यामत के) बड़े अज़ाब से पहले दुनिया के (मामूली) अज़ाब का मज़ा चखाएँगें जो अनक़रीब होगा ताकि ये लोग (मेरी तरफ) पलट आएं। -पवित्र क़ुरआन 32:21
महामारी फैलने या कोई बड़ी तबाही आने का मक़सद यह होता है कि लोग अपने क्रिएटर की तरफ़ पलट आएं और उसकी बड़ाई और उसका शुक्र करते हुए दूसरों के साथ वही व्यवहार करें, जो वे दूसरों से अपने लिए चाहते हैं। जब हम इस मक़सद को पूरा करते हैं तो महामारी और तबाही टल जाती है। यह बात मेडिकल साईंस नहीं बता सकती। इसलिए हम बता रहे हैं क्योंकि आपको यह बात बताना हमारी ज़िम्मेदारी है।
इंटेग्रेटिव एप्रोच की ज़रूरत:
कोविड 19 जिस तरह पूरी दुनिया में महामारी की तरह फैल रहा है और इससे रोज़ाना जितनी मौतें हो रही हैं। जिस तरह चीन, फ्रांस और पाकिस्तान में कोविड 19 के मरीज़ों का इलाज करने वाले डाक्टर मरे हैं। उससे यह साबित हो गया है कि केवल एलोपैथिक डाक्टरों की सीमित संख्या के भरोसे कोविड 19 पर क़ाबू नहीं पाया जा सकता, जबकि अभी तक एलोपैथी में इस बीमारी की कोई दवा भी नहीं है और डाक्टर ख़ुद ख़तरे में हैं बल्कि वे घरों पर बैठे हुए आम लोगों के मुक़ाबले ज़्यादा ख़तरे में हैं। एलोपैथी के साथ सभी अल्टरनेटिव थेरेपीज़ के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएं और इस महामारी को रोकने के सभी तरीक़ों और सभी सलाहों पर विचार किया जाए। किसी भी सलाह को बिना विचार किए, बिना जाँच पड़ताल किए रद्द न किया जाए। कोविड 19 की महामारी को रोकने के लिए हमें इंटेग्रेटिव एप्रोच की ज़रूरत है। सरकार के और कोविड 19 के विशेषज्ञ डाक्टरों के सभी आर्डर्स को फ़ोलो करते हुए आप #Allahpathy के इस लेख में बताई गई बातों पर अमल करेंगे तो आपकी इम्यूनिटी ज़रूर बढ़ेगी, यह बिल्कुल पक्की बात है। जिसकी आपको सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

आप अल्लाह के पाक कलाम में एक जगह '19' बिल्कुल साफ़ लिखा पाएंगे, जो भयंकर कष्ट देने वाला बताया गया है।
'हम अनक़रीब (बहुत जल्द) उसे सक़र (नर्क) भेज देंगे.
और तुम क्या जानो कि सक़र क्या है?
वह किसी को छोड़ने वाली और बाक़ी रखने वाली नहीं है.
बदन को जलाकर स्याह कर देने वाली है.'
' उस पर 19 हैं.'
-पवित्र क़ुरआन 74:26-30

आपको यह देखकर ताज्जुब होगा कि
जिस बीमारी के हमले से दुनिया दहशत में है, उसका नाम है #covid_19

इस आयत में बताए गए 19 का कोविड 19 के 19 से लिंक हो सकता है क्योंकि दोनों ही कष्ट गंदगी से न बचने वालोंं को कष्ट देने वाले हैं।

आपको यह देखकर भी ताज्जुब होगा कि
इसी सूरत, सूरह मुदस्सिर के शुरू में रब ने यह फ़रमाया है:
अपने कपड़े पाक रखो.
और गन्दगी से दूर ही रहो.
अपनी कोशिशों को अधिक समझकर उसके क्रम को भंग न करो.
-आयत 4, 5 व 6

इसी बात पर आज सारी दुनिया की सरकारें ज़ोर दे रही हैं।
...और यह भी लिखा है कि
वह न बाक़ी रखेगी न छोड़ देगी.
-आयत 28

जो लोग कोविड 19 से बच जाएंगे, वे भी उसकी वजह से चौपट हो चुकी इकोनॉमी के कष्टों से न बच पाएंगे। बहुत लोग भूख और कुपोषण से मरेंगे।
जिन लोगों ने पवित्र क़ुरआन को सिर्फ़ फ़िक़ह और तन्ज़ीर और तब्शीर (डराने और ख़ुशख़बरी देने) के नज़रिए से ही पढ़ा है और तिब्बे नबवी से इलाज करना भूल चुके हैं। वे तिब्बी शुऊर (Medical awareness and) महरूम हैं। यक़ीनन वे यह कहेंगे कि क़ुरआन बीमारी की वजह और दवा बताने के लिए नाज़िल नहीं हुआ है। सूरह मुदस्सिर की आयत नंबर 30 में जहन्नम के 19 फ़रिश्तों का ज़िक्र है, जो नाफ़मान सरकशों को परलोक में सज़ा से है।

इसमें पहली बात यह कहनी है कि इस आयत में 19 के अदद के साथ फ़रिश्ता लफ़्ज़ नहीं है कि यह 19 का नंबर सिर्फ़ उन फ़रिश्तों तक ही सीमित समझा जाए और न ही यह कहा गया है कि जहन्नम के फ़रिश्ते केवल परलोक में ही ज़ालिम सरकशों को अज़ाब देंगे, दुनिया में नहीं। इसे पवित्र क़ुरआन की एक भविष्यवाणी माना जा सकता है, जो अब अपने ठीक वक़्त पर पूरी हो गई।
दूसरी बात यह है कि अगर आयत नंबर 31 से जोड़कर इसे अज़ाब देने वाले 19 फ़रिश्तों की गिनती मान लिया जाए, तब भी यह माना जाएगा कि अज़ाब देने वाले फ़रिश्तों के पास अज़ाब देने का सामान और कीड़े भी होते हैं, जिनसे वे अज़ाब देते हैं। इस तरह भी कोविड 19 का ताल्लुक़ जहन्नम से और उस पर नियुक्त 19 फ़रिश्तों से सिद्ध हो जाता है। आप पहले से चले आ रहे अनुवाद को सही मानते हुए भी यह समझ सकते हैं कि एक महामारी के नाम के साथ 19 का अदद आ रहा है तो यह क़ुदरत की तरफ़ से एक ग़ैबी इशारा है। जिससे इंसान के ज़ेहन में ख़ुद ब ख़ुद पवित्र क़ुरआन की वह सूरह आती है, जिसमें 19 का अदद आया है।
नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा है कि 'बुख़ार जहन्नम की भाप में से है। सो उसकी गर्मी को पानी से बुझाओ।'
حدیث نمبر: 5723
حدثني يحيى بن سليمان،‏‏‏‏ ‏‏‏‏ حدثني ابن وهب،‏‏‏‏ ‏‏‏‏ قال حدثني مالك،‏‏‏‏ ‏‏‏‏ عن نافع،‏‏‏‏ ‏‏‏‏ عن ابن عمر ـ رضى الله عنهما ـ عن النبي صلى الله عليه وسلم قال ‏"‏ الحمى من فيح جهنم فأطفئوها بالماء ‏"‏‏
नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बुख़ार और जहन्नम का आपसी ताल्लुक़ बताया है।
जब बुख़ार जहन्नम की भाप है तो जिन कीड़ों की वजह से बुख़ार आता है, वे जहन्नम के कीड़े हैं और उनके प्रबंध को 19 फ़रिश्ते देखते हैं। यह आसानी से समझ में आने वाली बात है।
कोविड 19 में भी बुख़ार आता है तो इस बीमारी का ताल्लुक़ भी जहन्नम से और उस पर नियुक्त 19 फ़रिशतों से ही है।
अब हम यह देखेंगे कि
इंसानी बदन में जहन्नम की भाप कैसे बनती है?
आप साइंटिफिकली देखेंगे तो कोरोना वायरस के इंफ़ेक्शन के बाद बुख़ार आता है
यानि पहले जहन्नम के कीड़े आते हैं और फिर उनके लाईफ़ सायकिल से बदन में जहन्नम की भाप पैदा होती है!
अत: कोविड19 और जहन्नम के 19 फ़रिश्तों का आपसी ताल्लुक़ सिद्ध हुआ।
यह सब्जेक्ट एक तफ़्सीली मज़मून मांगता है लेकिन समझदार को इशारा काफ़ी है। सो आपके लिए इशारा कर दिया है।

कोविड 19 के अटैक का कारण, पवित्र क़ुरआन की रौशनी में:
यह बीमारी चीन में पैदा हुई, वहाँ क्यों पैदा हुई? इसकी वजह पवित्र क़ुरआन में यह बताई गई है।
'यह हरगिज़ न होगा वह तो मेरी आयतों का दुश्मन था. शीघ्र ही मैं उसे घेरकर कठिन चढ़ाई चढ़वाऊँगा.'
-आयत 12 व 13

कोविड 19  का इलाज:
पवित्र क़ुरआन की सूरह नंबर 74 आयत नंबर 13 में अल्लाह ने बता दिया है कि कोविड 19 की दवा ऊँचाई पर है।
चीन में ऊंची चढ़ाई पर एक फल मिलता है, जिसमें आँवले से अस्सी गुना ज़्यादा विटामिन सी होता है। इसका नाम #Seabuckthorn है। यह तिब्बत और लद्दाख़ में भी मिलता है। इसके पत्तों में भी बहुत ज़्यादा विटामिन सी होता है।
Seabuckthorn
#Allahpathy के अनुसार
रब ने Covid_19 का इलाज भी इसी सूरह में बता दिया है।
आप इस सूरह को सूरह यासीन से जोड़कर पढ़ लें तो पूरा ट्रीटमेंट आपके सामने आ जाएगा।

सूरह यासीन की आयत नंबर 56 व 57 में अल्लाह की आयतों को मानने वाले फल खाने वालों के लिए सलामती की भविष्यवाणी है।
फलों से भरपूर मात्रा में विटामिन सी मिलता है और फलों का विटामिन सी इंसान की इम्यूनिटी को बूस्ट करता है।
अल्हम्दुलिल्लाह!
याद रखें कि सिंथेटिक विटामिन सी की गोलियाँ इम्यूनिटी को नेचुरल विटामिन सी जितना सपोर्ट नहीं करतीं। इसलिए विटामिन सी की गोलियाँ खाना फ़ायदा न देगा।
कोरोना वायरस बॉडी में जो ज़हर पैदा करेगा, उन ज़हरों को #अजवा_खजूर खाकर बेअसर किया जा सकता हैं।

#Ajwah Khajoor 7 अदद  खाने वाले पर उस दिन कोई ज़हर असर नहीं करता। (भावार्थ हदीस

अल्लाह के नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के ऐसा फ़रमाने के बाद #अजवाखजूर काफ़ी क़ीमती बिकने लगी और आज भी काफ़ी क़ीमती बिकती है। ग़रीब लोग इसे ख़रीद नहीं सकते। वैसे भी इसका प्रोडक्शन बहुत कम है।
ग़रीब लोग इसकी जगह #MoringaLeaves यानि सहजन की पत्तियाँ खा लें। उनके जिस्म में पड़े हुए ज़हर भी बेअसर हो जाएंगे और यह हर देश में पैदा होता है। हमारे देश में ग़रीब बिहारी भाई बहन इसे अपने घर आँगन में ज़रूर बोते हैं। इसमें विटामिन सी के साथ प्रोटीन और कैल्शियम भी बहुत होता है। इसके 28 ग्राम पत्तों में 7 गिलास संतरा जूस से ज़्यादा विटामिन सी होता है।
जो बूढ़ा बीमार रोज़ 20-20 ग्राम पत्ते कच्चे चबाकर या उन्हें सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर दोनों या तीनों टाईम खाने लगता है, उसका शरीर फिर से जवानी की तरफ़ लौटने लगता है क्योंकि यह दुनिया का #Highest ORAC valueFood है।

जो लोग डायलिसिस करा रहे हैं, वे इसके पत्ते खाने लगते हैं तो उनका डायलिसिस कम होने लगता है और उनके गुर्दे ठीक हो जाते हैं।
तौरात में लिखा है कि अल्लाह ने हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम को पानी का ज़हरीला असर दूर करने के लिए इस #Tree Of Life पानी में डालने के लिए कहा था। हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने ऐसा किया तो उस पानी का ज़हरीला असर दूर हो गया था। देखें: Exodus 15:25
वह पेड़ Moringa olrifera था। आज वैज्ञानिकों ने मोरिंगा यानि सहजन के इस गुण की पुष्टि कर दी है। सो आप जब पानी पिएं तो इसके कुछ पत्तों को धोकर उसके साथ खा लिया करें। इससे पानी का ज़हरीला असर दूर हो जाएगा क्योंकि आजकल पानी में आर्सेनिक और दूसरे ज़हरों की क्वांटिटी बढ़ चुकी है।

बुख़ार में टेम्प्रेचर को बढ़ने से रोकने के लिए:
नारियल पानी और मौसमी, संतर, कीनू या अनन्नास आदि साईट्रस फलों का जूस पीते रहें। बुख़ार आ जाए तो पहले दिन पानी के बजाय यही दोनों जूस पिएं और काफ़ी मात्रा में पिएं। अगर आपका वज़न 70 किलोग्राम है तो आप 7 गिलास नारियल पानी और 7 गिलास मौसमी, संतर, कीनू या अनन्नास आदि का जूस पिएं। अगले दिन इसका आधा कर दें और तीसरे दिन 2-2 गिलास कर दें। इससे आपके शरीर को बीमारी से लड़ने की शक्ति मिलेगी और वह बीमारी के वायरस और बैक्टीरिया आदि को बाहर निकाल देगा। बॉडी टेंपरेचर 101 और 102 से ऊपर नहीं जाएगा, इन् शा अल्लाह!
मरीज़ के शरीर पर ताज़े पानी में भिगोकर पाक साफ़ सूती कपड़ा रखते रहें। इससे भी टेम्प्रेचर में कमी आती है।
जिन लोगों को नारियल पानी और साईट्रस फल न मिलें, वे आयुर्वेदिक दवा 'महासुदर्शन चूर्ण' या 'महासुदर्शन घन वटी' खाएं। इससे भी हर तरह के नए और पुराने बुख़ार दूर भागते हैं।

शहरों से दूर आबाद गाँव देहात के लोगों को फल और आयुर्वेदिक दवाएं न मिलें तो वे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. हरीश भाकुनी का बताया हुआ काढ़ा बनाकर पीते रहें।

आप इम्युनिटी बढ़ाने के लिए घर पर आयुर्वेदिक काढ़ा बना सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में कुटी हुई सौंठ, तुलसी की पत्तियां, गिलोय का गूदा, चिरायता, नीम और पपीते के पत्तों को डालकर उबालें। एक चौथाई रह जाने पर हटा लें। इसे हल्का गुनगुना करके पीएं। इससे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इसे दिन में 3-4 बार जरूर लें। एक मुट्ठी तुलसी के पत्तों और एक चम्मच लौंग पाउडर को एक लीटर पानी में उबाल कर रख लें। इस पानी को हर 2 घंटे के अंतराल पर लें। अदरक, लौंग और तुलसी की चाय को इस मौसम में नियमित तौर पर पीएं।  खांसी अधिक आने पर कालीमिर्च पाउडर, सेंधा नमक और शहद को मिलाकर ले सकते हैं। या छोटी पिप्पली पाउडर को शहद के साथ खाना भी बेहतर विकल्प है। ज़ुकाम होने पर तुलसी की पत्तियां और अदरक का काढ़ा लें।


सूखी खाँसी का इलाज:
रब ने पवित्र क़ुरआन में शहद, अंजीर और सोंठ/अदरक का तारीफ़ के साथ ज़िक्र किया है। ये सब  सूखी खाँसी को दूर करते हैं। ज़ैतून का तेल भी सूखी खाँसी के ख़िलाफ़ एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार है।  यदि आप खाँसी से पीड़ित हैं, विशेष रूप से रात में, बिस्तर पर जाने से पहले ज़ैतून के तेल का एक बड़ा चमचा लेना याद रखें। शहद, अंजीर और ज़ैतून अंदर की गंदगी को ख़ारिज करके जिस्म को पाक करते हैं जिसका हुक्म सूरह मुदस्सिर में दिया गया है कि गंदगी से दूर ही रहो।

सबसे अच्छी दवा क़ुरआन है। -हदीस बहवाला तिब्बे नबवी, लेखक:इब्ने क़य्यिम)
कोविड 19 की दवा भी क़ुरआन है क्योंकि कोविड 19 के हमले की वजह भी चीन द्वारा पवित्र क़ुरआन को पढ़ने पर पाबंदी लगाना है और उसे बदलने की कोशिश करना है।
अल्लाह को यह पसंद नहीं है कि इंसान ख़ुद को इतना बड़ा समझे कि वह दूसरे लोगों के मानवाधिकार ख़त्म कर दे, उनकी आस्था, उनका धर्म, उनका सुख-चैन, उनकी आज़ादी और उनका जीवन ख़त्म कर दे।
जब ऐसा करने वाले कष्ट में पड़ें और वे उससे निकलना चाहें तो वे रब के सामने अपनी ग़लती मानकर उसे सुधार लें और 'सीधे रास्ते' पर चलें। इसी को तौबा कहते हैं। ऐसा करने से उनका कष्ट दूर हो जाएगा।
अब कुछ वीडियोज़ ऐसी सामने आई हैं, जिनमें चीन के लोगों को भारी संख्या में पवित्र क़ुरआन और मस्जिद के बाहर सड़क तक पर नमाज़ पढ़ते हुए दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि चीन के हाकिम अपनी ग़लती समझ चुके हैं और वे उसे सुधार रहे हैं। इसके बाद यह ख़बर आई है कि चीन में कोविड 19 के नए मरीज़ मिलने बंद हो गए हैं। ... लेकिन शायद क्रिएटर की नज़र में इतना काफ़ी नहीं है क्योंकि अब चीन में एक नया वायरस Hantavirus पैदा हो गया है। जिससे Hantavirus Pulmonary Syndrome नाम की बीमारी पैदा हो गई है। जो लोगों की जान ले रही है।
इंसान की जान अपने रब की तरफ़ पलटकर और उसकी बड़ाई बयान करके ही बचेगी। यह तय है।
और अपने रब की बड़ाई ही करो. -पवित्र क़ुरआन 74:3
आप लोग चलते फिरते 'अल्लाहु अकबर' 'अल्लाहु अकबर' अर्थात 'रचयिता पालनहार परमेश्वर सबसे महान है', कहते रहें। आप यह बात किसी भी भाषा में कह सकते हैं। इससे आपकी बॉडी की पावर तुरंत बढ़ेगी। जिसे आप #Muscle_Testing के जरिए तुरंत ही देख सकते हैं और मसल टेस्टिंग कैसे की जाती है इसे आप इंटरनेट पर, #Youtube पर वीडियोज़ में देख सकते हैं।

#कोविड_19 के इस इलाज को केवल वही लोग समझ सकते हैं, जिन्हें अल्लाह ने ईमान के साथ  इल्मो-हिकमत बख़्शी है और जो लोग बीमारी की वजह और उससे शिफ़ा के क़ुदरती निज़ाम को समझते हैं। पवित्र क़ुरआन की सियासी तशरीह बहुत की गई है। आज उसकी आयतों की (Medical interpretation) की ज़रूरत है।

ख़ुलासा: जब ईमान और यक़ीन यानि अवचेतन मन के सही विश्वास के साथ शिफ़ाबख़्श फ़ूड खाया जाता है तो रब शिफ़ा देता है।
नोट: लेखक तिब्बे यूनानी का बैचलर है और नेचुरोपैथी में भी डिप्लोमा किया है। वह अपने बुख़ार, खाँसी और दर्दों को बिना एलोपैथिक दवाओं के हील करता है। लेखक फ़ूड को नेचुरल मेडिसिन मानता है।

Sunday, March 22, 2020

Bimariyon ke Virus aur Bacterias ko White Blood Cells kis dawa se marti hain? -Dr. Anwer Jamal

Rab ne harek virus aur bacteria ko jalane ki dawa banane wali laboratory apki body me hi rakh di hai.
#Corona_Virus ki dawa nhi hai
lekin phir bhi kuchh log thik ho rahe hain.
Kya yh tajjub ki baat nhi hai?
Aap kahenge ki
Aisa Immune system ki wajah se ho raha hai.
Thik hai. Iska matlab yh hai ki
Insan ki body ke andar is virus ki dawa hai.
Isliye yh kahna thik nhi hai ki
Corona virus ki dawa nhi hai.
Yh kahna chahiye ki
#Allopathy me Corona virus ki dawa nhi hai lekin hamara immune system hamari body me maujood chemicals se kaam lekar virus ko oxidised kar deta hai.
Us chemical ka naam hai
#Hydrogen_peroxide
#WBC yani white blood cells ke paas sari bimariyon aur sab toxins ke liye yhi ek chemical hai,
Jo Rab ne use diya hai.
Aap apne pani ko chlorine se paak karne ke bajay 35% food grade hydrogen peroxide se paak karenge to aapki body me oxygen level badhega,
Jisse bimari ke viruses aur bacterias oxidised ho jayenge.
WBC hydrogen peroxide se body ke toxins ko jala deti hai.
Aap apne doctor se is baare me puchh sakte hain.

Thursday, March 19, 2020

Surah Kausar ki Barkat wali Theli ka amal, The Blessing Money Bag

मैं कम शब्दों में कहता हूँ कि
पवित्र क़ुरआन बरकत वाली किताब है और बरकत नज़र आती है लेकिन समझ में नहीं आती।
मैंने सूरह कौसर का यह अमल ख़ुद किया है। मैंने अपने घरवालों, रिश्तेदारों और सब दोस्तों को यह अमल बताया है। जितने लोगों ने इस रूहानी अमल को किया है। उन सबको अल्लाह ने बहु ज़्यादा बरकत दी है। चाहे आप किसी भी धर्म के मानने वाले हों, आप इस रूहानी अमल को कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत आसान है। अगर आप अपने जीवन में खुली आँखों बरकत देखना चाहते हैं तो आप सूरह कौसर ज़रूर पढ़ें।
पूरा तरीक़ा आप वीडियो में देखें और इसे शेयर करें:

विष को अमृत में बदलना सीखें Muslim

*विष को अमृत में बदलना सीखें मुस्लिम*
अगर कोई आदमी सभ्यता और शिष्टाचार से बात करता है तो उसका संघी होना इस्लाम के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि ये लोग इस्लाम के बारे में नकारात्मक प्रचार करके लोगों को जिज्ञासु बना देते हैं कि
आख़िर इस्लाम क्या है?
इस बहुत आवश्यक पहला चरण वे पूरा करते हैं।
और अब अगले चरण में आप उन्हें उनकी भाषा हिंदी इंग्लिश में बताते रहें कि
इस्लाम में हज़रत आदम और नूह को माना जाता है
जिन्हें वैदिक साहित्य में स्वयंभू मनु और महा जल प्रलय वाले मनु कहा जाता है।
हम सब मनुओं पर ईमान रखते हैं। पवित्र क़ुरआन में महा जल प्रलय वाले मनु अर्थात नूह अलैहिस्सलाम का नाम 45 बार पूरे सम्मान के साथ आया है जबकि पैगंबर मोहम्मद साहब का नाम चार पांच बार आया है और उनके परिवार के किसी व्यक्ति बाप दादा, पत्नी, बेटी, दामाद और नवासे का नाम एक बार भी नहीं आया। अगर पवित्र क़ुरआन की रचना पैगंबर मोहम्मद साहब ने की होती तो वह उसमें अपने परिवार वालों के नाम और अपने मित्रों के नाम और अपने शिष्यों के नाम अवश्य लिखते। पवित्र कुरआन दिव्य ईश्वरीय वाणी है। अत: आप भी इसे स्वीकार करें और मिलजुलकर लोक कल्याण के काम करें।
ऐसा कहने से संघ के बहुत से लोगों के मनों का मैल धुल जाता है और वह सत्य को पहचान लेता है।
विष को अमृत में बदलने का हुनर मुस्लिमों को सीखना होगा।

Tuesday, March 17, 2020

Dushman Kidey Khatm karey aur Fasal me Barkat Payen, Surah Kausar ko Niyyat aur imagination ke sath Padhen -Dr. Anwer Jamal

आज भाई Meer Mushtaq की फेसबुक पर एक पोस्ट पढ़ ही जिससे दिल बहुत ख़ुश हुआ और उस खुशी में मैंने उन्हें रूहानी इल्म में से एक मोती अता किया। नीचे भाई मीर मुश्ताक़ की पोस्ट एक इमेज की शक्ल में है और उस पर मैंने जो कमेंट किया है, वह टेक्स्ट की शक्ल में दर्ज है। देखें:
खेत में रहो तो बरकत की नीयत से 
1.सूरह कौसर पढ़ते रहो
और
2. खेत में बहुत अधिक बहुत अधिक फ़सल देखते रहो कि सारी दुनिया के ठेकेदार और सारी दुनिया की मशीनें इन खेतों की फ़सल काट रही हैं और उस फ़सल को सारी दुनिया में बेचा और फ़्री बांटा जा रहा है।
आख़िर में शुक्र करो अल्लाह ने आपको ज़यादा फ़सल और बड़ा दिल दिया।
ऐसा करते रहो, करते रहो।
यह बरकत का अमल है और अपनी नस्ल को भी यह सिखा देना,
जैसे उसे हाथ मुंह धोना सिखाते हो।
रब उन्हें भर भर कर देगा।
जब कीटनाशक छिड़को तो कीटों के रूप में उन मनहूस शक्लों को देखो जो मुहब्बत की फ़सल को चाट रहे हैं।
इससे आपका दिल जान लेगा कि
आप क्या चाहते हैं और वह उसे क़ानूने क़ुदरत के तहत नेचुरली घटित कर देगा।
हे मीर! आज से खुल गई तेरी तक़दीर क्योंकि मैंने वेद, गीता, बाईबिल, क़ुरआन और सूफियों की तालीम में बरकत और फ़तह से नई सृष्टि के इस परम दिव्य गुप्त योग का प्रयोग दैवीय संयोग से पढ़ा है।
'सा विद्या या विमुक्तये'
विद्या वही है जो मुक्ति दे।
यह विद्या आपको मुक्ति देगी।

Wednesday, March 4, 2020

Arsenic album 30 होमियोपैथी दवा से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है

केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आने पर अब इसका खतरा चारों तरफ मंडराने लगा है. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इस वायरस से प्रभावित 8 मरीजों की पहचान की है.


केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक एडवायजरी जारी की है. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि समय रहते कोरोना का बचाव कर लेने पर इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है.


सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए होम्योपैथी की 'आर्सेनिक एल्बम-30’ को 3 दिन तक खाली पेट लेने को कारगर उपाय माना है.

अगर किसी मरीज में कोरोना का संक्रमण कायम रहता है तो एक माह बाद आर्सेनिक एल्बम की खुराक को दोबारा लिया जा सकता है. इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए भी आर्सेनिक की यह दवा ली जा सकती है.


आयुष मंत्रालय के मुताबिक, तुलसी, काली मिर्च और पिप्पली जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां भी लोगों को कोरोना वायरस से बचा सकती है.




आयुष मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से होने वाले संक्रमण को बचाने वाली यूनानी दवाओं में शरबते उन्नाब, तिर्याक़े-अर्बा, तिर्याक़े नज़ला, ख़मीरा मार्वारिद जैसी दवा ली जा सकती है. मंत्रालय की एडवाइजरी में आम लोगों को साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गयी है.


यूनानी डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए सुपाच्य, हल्का एवं नरम आहार लेने की सलाह दी है.


केंद्र सरकार की इस एडवाइजरी को पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1600940


केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दवा की सलाह दी जा रही है, लेकिन इसे एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह के बाद ही लिया जाना चाहिए.





क्या हैं कोरोना से बचने के उपाय?

  1. आयुर्वेदिक: पिप्पली, काली मिर्च और सोंठ का 5 ग्राम पाउडर और तुलसी की 3-5 पत्तियों को 1 लीटर पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी घटकर आधा लीटर न रह जाए. इसके बाद एक काढ़े को एक बोतल में भरकर रख लें. इसे धीरे-धीरे पीते रहें.
  2. शेषमणि वटी 500 मिलीग्राम रोजाना दिन में 2 बार लें.
  3. सुबह के समय तिल के तेल की दो बूंद नाक में डालें.
  4. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी उपचार नहीं करें.

होम्योपैथी: आर्सेनिक एल्बम-30 होमियोपैथी दवा से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकता है.


हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

Monday, February 3, 2020

करोड़ों लोग लखपति बन चुके हैं, इस आसान तकनीक से Dr. Anwer Jamal

दोस्तो! अल्लाहपैथी मेरे तजुर्बात का ज़ख़ीरा है। यह एक सब्जेक्ट है।
अल्लाहपैथी की ज़रूरत क्यों पेश आई?
इसे डिज़ायन करने की वजह वह ग़रीबी और वह बर्बादी है, जिसे हम दूसरे लोगों की ज़िंदगी में देखते रहते हैं। हम कई बार अपने क़रीब के लोगों को ग़रीबी और तनाव का शिकार देखते हैं और हम उनकी माल से उतनी मदद नहीं कर पाते, जितनी उन्हें ज़रूरत होती है।
ऐसे में हम उन्हें एक सही नज़रिया देकर उन्हें उस मसले के हल का सीधा रास्ता दिखा सकते हैं।
मिसाल:
दो दिन पहले ज़िला फ़तेहपुर उत्तर प्रदेश में एक माँ ने अपनी चार बेटियों के साथ ज़हर खाकर आत्म हत्या कर ली। कई दिनों से वे मरे हुए अपने घर में पड़े थे। दो दिन पहले बदबू फैली तो लोगों  को उनकी मौत का पता चला। उसका पति शराबी था।
मैंने फ़ेसबुक पर यह ख़बर पढ़ी तो मुझे दुख हुआ। आपको भी दुख हो रहा है। मैं जानता हूँ। मैंने इस ख़बर को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर किया और इसका हल भी बताया है।
जो ज़िंदगियां चली गई हैं। हम उन्हें वापस नहीं ला सकते लेकिन हम दूसरे लोगों को उनके मसलों का हल बताकर उनकी सलामती के लिए काम कर सकते हैं और हमें यह काम करना चाहिए।
एक वक़्त का खना खिलाना नेकी है तो उन्हें कमाना सिखाना उससे बड़ी नेकी है क्योंकि उससे उसके हर वक़्त के खाने का और उसकी सब ज़रूरतों का इंतेज़ाम हो जाता है।

मैं #wellness_coach की हैसियत से यह सलाह देता हूँ कि
हमेशा समस्या का हल तलाश करो।
ग़रीबी का हल अमीरी है।
अमीरी का रास्ता कोई अच्छी चीज़ बेचना है,
जिसे क़ानूनी तौर से बेचा जा सकता है।
मेरी इस सलाह पर चलकर काफ़ी लोग ग़रीबी से निकल आए हैं।
मैं ख़ुद यह काम करके इसके बहुत अच्छे रिज़ल्ट ले चुका हूँ, अल्हम्दुलिल्लाह!

करोड़ों लोग लखपति बन चुके हैं, इस आसान तकनीक से।
अरबों लोग कमाकर खा रहे हैं इस बढ़िया तरकीब से।।
आप अपने मिलने वालों को कुछ बेचना शुरू करो।
आप मेवे, मसाले, शहद, सिरका, देसी दवा, कपड़ा, तेल, साबुन से लेकर हैल्मेट तक कुछ भी बेच लें। इस मुल्क में अमीर बनाने और मुक़द्दमा जिताने का तावीज़ तक बिकता है। कुछ भी बेच लो...
... लेकिन कभी निराश न होओ
कभी जीवन का अंत न करो।
अल्लाहपैथी दुख और मायूसी दूर करने का एक तरीक़ा है। मेरे पास ज़िंदगी से परेशान और मायूस लोग आते रहते हैं। मैं उन्हें जल्दी रिज़ल्ट देने वाली तकनीकें बताता हूँ। रब का शुक्र है कि जो लोग उनसे काम लेते हैं, उनका मसला हल हो जाता है।
आप भी लोगों को उनके मसलों का हल बताएं। उन्हें जीने में मदद दें। यह सबसे बड़ी इबादत है।

Sunday, January 26, 2020

दिशा और काल बदलने की मुद्रा से एसिडिटी को फ़ौरन फ़ायदा होता है Dr. Anwer Jamal


आज सुबह मेरी वाइफ़ ने मेरी सबसे छोटी गोद की बेटी को मेरे हवाले कर दिया था ताकि वह नाश्ता बना सके। वह रो रही थी। वह अपनी माँ की गोद में रहना चाहती थी। छोटे बच्चों को चुप कराना एक कठिन काम है। ख़ासकर तब जबकि मैं बैठा हुआ होऊं। मैंने उसे बैठे बैठे बहला कर चुप करना चाहा लेकिन वह चुप नहीं हुई। आम तौर पर मैं ऐसी हालत में बच्चों को गोद में हिलाते हुए 'ला इलाहा इल्लल्लाह' या कोई दूसरा ज़िक्र सुनाता हूँ ताकि वह उनके सबकॉन्शियस माइंड की प्रोग्रामिंग में शामिल हो जाए।
आज मैंने उस पर आयुर्वेद एक्यूप्रेशर  (ayurved acupressure) की एक मुद्रा को आज़माने का इरादा किया मैंने अपने दोनों हाथों की दोनों बड़ी बीच की उंगलियों को दोनों अंगूठों से दबा लिया। यह मुद्रा दिशा और काल बदलने के लिए बनाई जाती है।
जब भी मुझे एसिड ज़्यादा बनने लगता है तो मैं यही मुद्रा बना लेता हूं और उससे एसिड की दिशा बदल जाती है। वह ऊपर गले की तरफ़ आने के बजाय नीचे की तरफ़ चला जाता है और मसला हल हो जाता है।
आज मैंने यह सोचा कि यह तजुर्बा किया जाए कि क्या यह मुद्रा दूसरे की भावनाओं पर भी असर डालती है?

आज मुझे पॉज़िटिव रिज़ल्ट मिला है लेकिन एक बार किसी काम में सफलता होने से कोई बात सिद्ध नहीं हो जाती। इसलिए अभी मैं इस एक्सपेरिमेंट को और करूंगा।
मैंने मन पर बहुत एक्सपेरिमेंट किए हैं। जो एक्सपेरिमेंट आज किया है, उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं।
आप भी एक्सपेरिमेंट करके अपने तजुर्बात के बारे में लिखें।
आप इस मुद्रा को अपने नाराज़ महबूब, पति और बॉस पर करके देख सकते हैं। मामला पुराना हो तो कुछ हफ़्ते रोज़ दो वक़्त, सोते वक़्त और जागते ही यह अमल करें।
तरीक़ा:
1. जो काम करना हो, उसकी नीयत (intention) करें।
2. उसे तवज्जो (attention) दें। उसकी कल्पना (imagination) करें कि यह काम होने के बाद कैसा लगेगा।
3. दिशा और काल बदलने की मुद्रा बनाकर बैठ जाएं। कोई वक़्त तय नहीं है। जब ज़रूरत पड़े, तभी कर लें।

Wednesday, January 1, 2020

Easy Explanation of The Law of Attraction in Hindi by Dr. Anwer Jamal

1. जो कुछ आपके पास है, उस पर रब का शुक्र करो।
2. जो नहीं है, और उसे पाना चाहते हो, उसकी नीयत करो।
3. आप जिस चीज़ को पाने की नीयत करते हैं, आप उसे अपनी ज़िन्दगी में आने की दावत देते हैं। कुन (यानि हो जा) का राज़ इंसान के इरादे में पोशीदा है। इसे समझें। जब आप किसी काम का इरादा (नीयत) करते हैं तो वे असबाब (साधन) आपकी तरफ़ खिंचकर आने लगते हैं, जिनसे उस काम को वुजूद में आना है। नीयत के बाद आपको उस काम के मौक़े, साधन और लोग नज़र आने लगते हैं।
4. अपनी मनपसंद चीज़ पाने के लिए मुनासिब असबाब तलाश करो, उनसे काम लो। शुरू में नाकामी मिलेगी। उन नाकामियों से सबक़ लो। अपने तरीक़े में सुधार करो और फिर कोशिश करो। बार बार पूरी लगन से कोशिश करो और डटे रहो। सब्र करो। कामयाबी पा चुके लोगों से सलाह और गाईडेंस लो।
5. हमेशा अपनी पसंद की चीज़ को अपनी कल्पना में अपने पास देखो या जो बनना चाहते हो, ख़ुद को उसी रूप में देखो और फ़ील करो। ऐसा करते हुए लगातार कोशिश करो। आपको ज़रूर कामयाबी मिलेगी।
कामयाबी ऐसे ही मिलती है।

नाकाम लोग की आदत
जो लोग शुक्र, सब्र, नीयत और सुधार नहीं करते, जो लोग अपनी नाकामियों से सबक़ नहीं लेते और हिम्मत हार जाते हैं, उन्हें कामयाबी नहीं मिलती।
कई बार ऐसा भी होता है कि अपनी फ़िज़िकल बाडी से कुछ नहीं करना पड़ता और चीज़ ख़ुद ब ख़ुद मिल जाती है या काम ख़ुद बन जाता है। मेरे साथ ज़िन्दगी में दोनों तरह हुआ है और होता है।

काम न होने की वजह
जब रह सब करके भी काम न बने तो समझ लीजिए कि कोई संकीर्ण और सीमित विश्वास (limiting belief) दिल में बहुत गहराई तक जमा हुआ है, जो आपकी कोशिशों पर असर डाल रहा है।
दिल को लिमिटिंग बिलीफ़ से पाक करें और फिर ऊपर बताए गये तरीक़े से कोशिश करें। अब आपको कामयाबी ज़रूर मिलेगी।