जो मज़ा सादगी में है, वह आडंबर में नहीं।
आमतौर से जो लोग शिक्षा और रोज़गार पा गए,
उन्होंनेे समाज में इतना आडंबर फैलाया कि सादा जीवन जीने वाला उनकी नज़र में बेकार दिखने लगा।
रब ने पेट पालना बहुत आसान बनाया है।
बस आपमें सादगी हो और आपकी तैयारी परफ़ेक्ट हो।
लोक डाऊन के बाद जब लोग डाऊन होंगे तो उनमें झूठी शान का दिखावा करने वाले बेरोज़गारी और भुखमरी का शिकार हो जाएंगे लेकिन आप नबियों का तरीक़ा अपना कर ख़ुद को भुखमरी से बचा सकते हैं।
हम पहले भी कई बार यह लिख चुके हैं कि
हर आदमी अपने खाने लायक़ सब्ज़ी और माँस व अंडों का उत्पादन अपने घर पर ख़ुद कर सकता है। इसका तरीक़ा #vertical_gardening है।
एक दो पेड़ घर में ऐसे बो लो,
जिसके पत्ते और फल खाए जा सकें, जैसे कि सहजन, गूलर और अंजीर।
आप घर की छत पर और दीवारों पर गमलों में लौकी, टमाटर उगा लो।
आप घर में बकरी मुर्ग़ी पाल लो।
एक बोरी चना गुड़ रख लो ताकि सरकार आपकी सुरक्षा के लिए आपको गांव घर में बंद रखे तो आपके बच्चों के पेट में कुछ जाता रहे।
मैंने प्राचीन भारतीय और अरब संस्कृति की स्टडी की तो उसमें लोगों को यही सब काम करके मज़े से परिवार पालते देखा।
हम रब के शुक्रगुज़ार हैं कि उसने हमें आडंबर से दूर किया। हमें नेचर के क़रीब कर दिया।
No comments:
Post a Comment