यह पूरा यूनिवर्स विचार तत्व से भरा है।
यह इस यूनिवर्स के सबसे बड़े राज़ों में से एक है।
आपके मन में आने वाले विचार उसी तत्व का हिस्सा हैं।
यह विचार आपको पेट पालने में कैसे मदद करता है, इसे Wallace D. Wattles ने अपनी बुक में समझाया है।
जिसका नाम है
#The_Science_of_Getting_Rich
लेकिन मुस्लिम को यह गवारा नहीं है कि वह किसी अंग्रेज़ से फ़ितरत के राज़ सीखे।
वह कहेगा कि हमारे क़ुरआन में सब कुछ है।
बिल्कुल है भाई।
आपको अरबी आती है?
नहीं।
तो आप क़ुरआन का तर्जुमा कई बार पढ़ चुके होंगे?
नहीं, एक बार भी नहीं।
भाई, यूरोपियन्स ने बाइबिल, क़ुरआन, वेद, आयुर्वेद, योग और फ़लसफ़े सब पढ़ लिए हैं। अब वे उनका ख़ुलासा आसान ज़ुबान में लिख रहे हैं।
जब आप वैलेस की बुक पढ़ेंगे तो हर धर्म के मानने वाले को ऐसा लगेगा कि यह बात तो उसके धर्म की बात है।
हाँ, ठीक है।
... लेकिन वैलेस ने इस बात को जितने आसान तरीक़े से बताया है और जिस तरह उसके अमली तजुर्बात पेश किए हैं, वह इस किताब को एक शाहकार बनाता है।
ऐंठ मरोड़ और तकब्बुर में इल्म से दूर न रहें। हिकमत जहाँ से मिले, ले लो।
नोट: यह किताब हिंदी में भी है और इस लेखक की कई किताबें और भी हैं।