मैं कम शब्दों में कहता हूँ कि
पवित्र क़ुरआन बरकत वाली किताब है और बरकत नज़र आती है लेकिन समझ में नहीं आती।
मैंने सूरह कौसर का यह अमल ख़ुद किया है। मैंने अपने घरवालों, रिश्तेदारों और सब दोस्तों को यह अमल बताया है। जितने लोगों ने इस रूहानी अमल को किया है। उन सबको अल्लाह ने बहु ज़्यादा बरकत दी है। चाहे आप किसी भी धर्म के मानने वाले हों, आप इस रूहानी अमल को कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत आसान है। अगर आप अपने जीवन में खुली आँखों बरकत देखना चाहते हैं तो आप सूरह कौसर ज़रूर पढ़ें।
पूरा तरीक़ा आप वीडियो में देखें और इसे शेयर करें:
No comments:
Post a Comment