Featured Post

Allahpathy:THE BLESSING MONEY BAG THAT WOULD HELP EVERYONE TO BE RICH IN THE MONTH OF RAMADAN

By Hazrat Hakeem Mohammad Tariq Mahmood Chughtai Dear Readers! I Bring to you precious pearls and do not hide anything, you shou...

Thursday, November 14, 2019

अल्लाह नाम का अर्थ क्या है? Meanings of The Name of Allah

 Ashish Awasthi: आज से एक उर्दू का लफ्ज़ आप को सिखाऊंगा ।आज का शब्द है 

Musannif:writer
मुसन्निफ़ : लेखक ।
❤️❤️❤️❤️
Dr. Anwer Jamal: 
एक एक लफ़्ज़ उर्दू जानने वाले पाठक भी लिख दें तो पोस्ट पर दस बीस अल्फ़ाज़ की तालीम सबको मिल जाएगी।
महबूबा=प्रियतमा
❤️❤️❤️❤️

Mariyam Khan: Anwer Jamal Khan भाई, आप ने जो word meaning बताई, उसे तो भारत का बच्चा बच्चा भी जानता होगा, ये word शायद देश का सबसे प्रचलित शब्द होगा😆😆
❤️❤️❤️❤️
 Dr. Anwer Jamal: Mariyam Khan बहन!
आपने सही कहा है कि बच्चा-बच्चा जानता है कि उर्दू शब्द महबूबा का अर्थ हिंदी में प्रियतमा होता है, जो कि मैंने बताया है।
ऐसा हिंदी फिल्मों में गाए जाने वाले इश्क़िया उर्दू गानों की वजह से होता है। उर्दू की हिंदू बहन भाईयों में मक़बूलियत के पीछे इश्क़िया शायरी को बड़ा दख़ल है। जब सिनेमा के पर्दे पर एक ख़ूबसूरत लड़की नज़र आती है और एक लड़का उसे 'रश्के क़मर' कहता है तो सुनने वाले हिंदी भाषी लोगों को चाहे उसका अर्थ पता न हो लेकिन वे भी उसे सुनकर बहुत लज़्ज़त और खुशी महसूस करते हैं और उसे गाते हैं। ऐसे में वे उस लफ़्ज़ का अर्थ जानना चाहते हैं। मुझसे कई हिंदू भाइयों ने रश्के क़मर का मतलब पूछा है।
रश्के क़मर यानि हसीना के साथ जो चीज़ दिखेगी तो उस पर भी लोगों की नज़र जाएगी। यह देखकर एक मोबाईल कंपनी ने हीरो के हाथों में अपना मोबाईल थमा दिया ताकि वह उससे हसीना को देखे और लोग उस मोबाईल को देखें। जो दिखता है, वह बिकता है।
इसलिए जब उर्दू अल्फ़ाज़ समझाए जाएं तो सबसे पहले मुहब्बत से जुड़े शब्द बताए जाएं क्योंकि इन्हीं को जानना हिंदी पाठकों की दिली मुराद है और मुहब्बत के बारे में जानने से उन्हें ख़ुशी मिलती है। ख़ुशी के लिए ही इंसान महबूब और महबूबा की तलाश करता है।
लोग मुहब्बत को पहचानने के बाद ही अपने रब के निज नाम को पहचान सकते हैं और उसका अर्थ समझ सकते हैं। विपरीत लिंगी के प्रति दैहिक और मानसिक आकर्षण, पति पत्नी के बीच समर्पण, प्रेम और आनंद ये सब ईश्वर के नाम को पहचाने के साधन हैं। यही इंसान का सहज और स्वाभाविक रास्ता है जो उसे उसके रचयिता और विधाता तक सीधा पहुंचाता है और उसे यह सामर्थ्य देता है कि वह अपने जीवन से नफ़रत और नकारात्मकता को दूर करके मुहब्बत, ख़ुशी और खुशहाली पा सके।
हम यह बात मानते हैं कि कुछ लोग सिनेमा और भाषा का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं।  हम इसे थोड़ा ज़रूर सुधार सकते हैं। सो सुधार की शुरूआत लोगों के अट्रैक्शन प्वाईंट से करें। लोगों का अट्रैक्शन प्वाइंट मुहब्बत करने वाला जोड़ा है।
इंसान शब्द उन्स यानी मुहब्बत से निकला है। इंसान का अर्थ हुआ प्रेमी। एक इंसान के अंदर हमेशा यह जज़्बा होता है कि वह किसी को टूटकर चाहे। उसके इस जज़्बे की तस्कीन (तृप्ति) अपने रचयिता और विधाता से प्रेम करने से होती है। दुनिया के रिश्ते नाते उस रब की मुहब्बत को महसूस करने और उस तक अपनी मुहब्बत पहुंचाने का ज़रिया होती हैं।
अब हम आपको एक ऐसी बात बताएंगे जिसे बच्चा बच्चा तो क्या जानेगा बूढ़े हाजी और नमाज़ी तक नहीं जानते और वह बात यह है कि
मौलाना फज़्लुर्-रहमान गंजमुरादाबादी रहमतुल्लाहि अलैह के अनुसार 
अल्लाह नाम का अर्थ मनमोहन है।
अल्लाह=मनमोहन
मैं अल्लाह नाम का अर्थ 'सच्चा प्रियतम' यानि हक़ीक़ी महबूब करता हूँ।
मौलाना यूनुस पालनपुरी अपनी किताब 'बिखरे मोती' में अल्लाह नाम का अर्थ हक़ीक़ी माबूद बताते हैं।
अल्लाह नाम का अर्थ बताने के लिए यह कमेंट काफ़ी नहीं है। इसके लिए एक पूरी किताब की ज़रूरत है और अभी तक ऐसी कोई किताब मेरी नज़र से नहीं गुज़री। कोई आलिम 'अल्लाह' नाम पर पूरी एक किताब लिख दे और उससे मांगने और पाने का यानि ऐसी दुआ करने का तरीक़ा भी लिख दे, जो क़ुबूल ज्ञो जाए तो इंसानियत की एक बड़ी ज़रूरत पूरी हो जाएगी।
भाषाओं का ज्ञान हमारे बीच मौजूद जहालत और नफरत की दीवार को गिराता है। हम सबको अपने हर कमेंट में नफ़रत को घटाने और मुहब्बत को बढ़ाने का काम करना है। जिससे व्यक्ति, परिवार, समाज, देश और दुनिया का कल्याण होता है।
इंसान जब प्रेम करेगा तब वह सच्ची ख़ुशी महसूस करेगा। जो वह दूसरों को देगा, वही उसकी तरफ़ पलट कर आएगा।
अक़्ल ख़ुदा की निशानियों में ग़ौर कर सकती है। मुहब्बत आपको ख़ुदा के वुजूद को महसूस करा सकती है।
इसलिए मुहब्बत शब्द का अर्थ बच्चों के साथ बड़ों को भी जानना चाहिए और उसके तक़ाज़ों (आग्रह) को भी पूरा करना चाहिए ताकि जीवन सार्थक हो।
हम बच्चों जैसी बात करके निकल गये थे लेकिन आप नहीं मानीं और यह सब लिखवा लिया।
यह डायलॉग इस पोस्ट पर देखें: